टूटता है तो चुभता बहुत है, क्या काँच, क्या ख्वाब, क्या रिश्ता, क्या दिल।
www.merishayari.info
आगाज़ - ए - मोहब्बत से अंज़ाम ए मोहब्बत तक, गुज़रा है जो कुछ हम पर तुमने भी सुना होगा।
www.merishayari.info
तेरे साथ को तरसे तेरी बात को तरसे, तेरे होकर भी तेरी एक मुलाकात को तरसे।
www.merishayari.info
जुड़े सबसे हैं हम,
पर डूबे सिर्फ तुझमें हैं।
www.merishayari.info
जिस की आँखों में कटी थी सदियां, उस ने सदियों की जुदाई दी है ।
www.merishayari.info
मैं तो चाहता हूँ हमेशा मासूम बने रहना।
ये जो जिंदगी है समझदार किये जाती है।
www.merishayari.info
बस भरोसा मत तोडना बाकी सब तो हम,
हँस कर सह लेंगे।
www.merishayari.info
www.merishayari.info
क्या पता था कि, मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।
www.merishayari.info
तुम्हारा हुस्न भी ढल जाएगा मेरी जान,
अब तो ताजमहल भी सफ़ेद ना रहा।
www.merishayari.info
दो पल रुका ख़्वाबों का कारवाँ, और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ।
www.merishayari.info
मैं तो उससे सारी बहस बस जीतने ही वाला था कि, उसने दोनों हाथ उठाकर बाल बांधने शुरू कर दिए।
मजेदार शायरी पढ़ने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें।
मजेदार शायरी पढ़ने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें।
Click here