चुभता तो मुझे भी है, बहुत कुछ तीर की तरह, पर फिर भी खामोश हूँ मैं अपनी तकदीर की तरह।
www.merishayari.info
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी, सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
www.merishayari.info
ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी ।
www.merishayari.info
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी, रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !
www.merishayari.info
सपनों की कीमत इतनी बड़ी थी कि, माँ और घर दोनों छूट गये।
www.merishayari.info
मैं तो चाहता हूँ हमेशा मासूम बने रहना। ये जो जिंदगी है समझदार किये जाती है।
www.merishayari.info
बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी !!
www.merishayari.info
www.merishayari.info
बिना समझ के भी, हम कितने सच्चे थे वो भी क्या दिन थे, जब हम बच्चे थे।
प्यार भरी 10 सुंदर हिंदी शायरी
प्यार भरी 10 सुंदर हिंदी शायरी
Click here